Sunday 18 December 2022

शिक्षकों के लिए समस्या बनती जा रही है।

  शिक्षकों के लिए समस्या बनती जा रही है।

 


 बसखारी (अंबेडकरनगर)। एसएन इंटर कॉलेज इंदईपुर में विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। तीन माह का बकाया वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों व कर्मचारियों ने मंगलवार  से विद्यालय परिसर में अनिश्चतकालीन धरना मामला शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी शिक्षकों के लिए समस्या बनती जा रही है।

एसएन इंटर कॉलेज इंदईपुर में शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। शिक्षकों के अनुसार विद्यालय प्रबंधन के मनमाने रवैये के चलते वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सितंबर, अक्तूबर व नवंबर माह का बकाया वेतन भुगतान कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसको लेकर डीआईओएस समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को पत्र भी सौंपा गया लेकिन वेतन भुगतान नहीं हो पाया। वेतन न मिलने से गुस्साए शिक्षकों व कर्मचारियों ने कृष्णा कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया है। शिक्षकों के धरने पर चले जाने के कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो गया। शिक्षकों व कर्मचारियों ने बताया कि समय से वेतन का भुगतान न हो पाना सभी के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। यह कोई एक या दो माह का मुद्दा नहीं बल्कि लंबे समय से इसी तरह की मनमानी का देश उन्हें झेलना पढ़ रहा है।


शिक्षकों के लिए समस्या बनती जा रही है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment