Sunday 18 December 2022

जिले में 71 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय

 जिले में 71 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय


  बागपत। जिले के विद्यालयों में सदस्यों के विवाद और अन्य कारणों के कारण कई साल से प्रबंध समिति का गठन नहीं हो सका है। जिससे इन विद्यालयों के लगभग साढ़े तीन सी शिक्षकों को कई साल से पदोन्नति और चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। विद्यालयों में विभाग की ओर से शिक्षकों का वेतन जारी करने के लिए प्रबंध संचालक नियुक्त किए गए हैं।

जिले में 71 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय है। इनमें से 18 माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें सदस्यों के विवाद और कोर्ट केस होने के कारण प्रबंध समिति का गठन नहीं हो पाया है। विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन नहीं होने के कारण इन विद्यालयों में कई स्थल से कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो पाए है और न ही शिक्षकों की पदोन्नति और चयन वेतनमान का लाभ मिल रहा है।  शासन के निर्देश के बावजूद विद्यालयों के सदस्यों के आपसी विवाद के कारण प्रबंध समिति का गठन नहीं हो पाया है।

जिले में 71 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment