Sunday 18 December 2022

नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा

  नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा 


 बागपत। लखनऊ में 26 नवंबर को हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में बीएसए के शामिल नहीं होने पर महानिदेशक ने उनको नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है।

बीएसए ने अपनी जगह बीईओ को भेज दिया था जो वहां जानकारी तक नहीं दे सके और बागपत की समीक्षा नहीं हो सकी। हालांकि बीएसए निजी कारणों से छुट्टी पर

चल रही थी, लेकिन बैठक में शामिल नहीं होने की पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए कीर्ति को नोटिस जारी किया है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन



की प्रगति की मासिक समीक्षा के लिए 26 नवंबर को लखनऊ में बैठक आयोजित की गई।



बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का संचालन, डीपीटी से छात्र छात्राओं व उनके अभिभावको के आधार सत्यापन, विद्यालयों में निर्माण कार्यों की प्रगति समेत अन्य योजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा होनी थी जिसमें बीएसए कोर्ति की जगह खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभाग किया। खंड

शिक्षा अधिकारी समीक्षा से संबंधित जिले के बिंदुओं के चारे में जानकारी नहीं दे पाए।



जिस कारण बागपत जनपद की समीक्षा नहीं की जा सकी। महानिदेशक ने इस पर ही कड़ी नाराजगी जताते हुए बीएसए को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि बीएसए कीर्ति अपने निजी कार्य से काफी दिन से छुट्टी पर चल रही थी और इस कारण ही बैठक में खुद शामिल नहीं हो सकी।


नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment