Thursday 16 March 2023

Primary Ka master : Sarkari आदेश दरकिनार कर बंद एक विद्यालय को खोलने के लिए दो अटैचमेंट

 

Primary Ka master :  Sarkari आदेश दरकिनार कर बंद एक विद्यालय को खोलने के लिए दो अटैचमेंट


लालगंज, ।अटैचमेंट को लेकर शासन से जितना प्रतिबंध सख्त है, बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानीय अधिकारियों की उतनी ही मनमानी है। सरकारी आदेश दरकिनार कर बंद एक विद्यालय को खोलने के लिए दो अटैचमेंट कर दिया है।


लालगंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर शिक्षक के अभाव में बंद चल रहा था । हिन्दुस्तान अखबार की खबर का संज्ञान लेकर बीएसए ने सख्ती दिखाई तो बीईओ लालगंज ने बंद विद्यालय में शिक्षक भेजा और विद्यालय खोलकर बच्चों का दाखिला करने के भी निर्देश दिए इस पर विद्यालय में शिक्षक भेजा गया और विद्यालय खुल भी गया। लेकिन बीएसए की सख्ती के बाद बीईओ सरकारी सारे आदेश ही भूल गए । बीईओ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर में दो शिक्षकों को अटैच कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि कोई और नहीं बल्कि भाई व बहन को ही अटैच किया है।


इस तरह की लापरवाही की गई है तो गलत है। 66 इसकी जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी । - भूपेन्द्र सिंह, बीएसए



Primary Ka master : Sarkari आदेश दरकिनार कर बंद एक विद्यालय को खोलने के लिए दो अटैचमेंट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS

0 comments:

Post a Comment