Thursday 29 December 2022

दावा कर रहे हैं कि ऑफलाइन काम किया जा रहा

  दावा कर रहे हैं कि ऑफलाइन काम किया जा रहा


  प्रयागराज। मानव संपदा पोर्टल ठप होने से शिक्षक हलाकान हैं। शिक्षक न तो छुट्टी के लिए आवेदन कर पा रहे और न ही छुट्टी से लौटे शिक्षक ज्वाइन कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं उपस्थिति का सत्यापन न हो पाने से नए साल पर वेतन पर भी संकट मंडरा रहा है। हालांकि अफसर दावा कर रहे हैं कि ऑफलाइन काम किया जा रहा है। पोर्टल चलने के बाद ऑफलाइन रिकॉर्ड को फीड किया जाएगा।

शिक्षक नेता विनोद पांडेय का कहना है कि लगभग एक सप्ताह से पोर्टल ठप है। इस वजह से शिक्षकों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम शिक्षक बहुत जरूरी होने के बाद भी अवकाश नहीं ले पा रहे हैं। ऑफलाइन अवकाश आवेदन लेने को कोई तैयार नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं छुट्टी से लौटे शिक्षक ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय स्तर पर कई जगह प्रधानाध्यापक उपस्थिति का सत्यापन नहीं कर पाए हैं। इसके चलते नए साल पर वेतन भी मिलना मुश्किल है। वहीं विभागीय अफसरों का दावा है कि पोर्टल ठप होने से ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। पोर्टल चलने पर रिकार्ड को फीड किया जाएगा। शिक्षकों के वेतन भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

 

दावा कर रहे हैं कि ऑफलाइन काम किया जा रहा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment