Sunday 9 October 2022

21 लाख रुपये की हो राशि मिली

  21 लाख रुपये की हो राशि मिली


 बुलंदशहर। राजकीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए शुरू की गई प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जिले के विद्यालयों के लिए नौ करोड़ की राशि की मांगी गई थी लेकिन 21 लाख रुपये की हो राशि मिली है। इस राशि से राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर और शिकारपुर में विकास कार्य करवाए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिले में 48 राजकीय विद्यालय संचालित है। इनके कायाकल्प के लिए प्रोजेक्टर अलंकार योजना के तहत पिछले दिनों शासन ने बजट बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। विभाग की ओर से योजना के तहत सभी स्कूलों में होने वाले विकास के कार्यों के लिए करीब नौ करोड़ रुपये की राशि की मांग की थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत शासन से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बुलंदशहर के लिए 17.30 लाख और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज 3.65 लाख रुपये दिए हैं। कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालयों में खेल मैदान, छात्र कक्ष, प्रयोगशालाएं, स्वच्छ जल, कंप्यूटर लैब, रंगाई-पुताई, बिल्डिंग मरम्मत, इंटरनेट सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर, फर्नीचर सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा।

21 लाख रुपये की हो राशि मिली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment