Monday 9 May 2022

सरकारी स्कूलों में अगस्त तक शौचालय का पूरा बनकर तैयार हो जाना

 सरकारी स्कूलों में अगस्त तक शौचालय का पूरा बनकर तैयार हो जाना

प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शौचालयों व मूत्रालयों का निर्माण अगस्त तक पूरा किया जाएगा। ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के तहत 15वें वित्त आयेाग की धनराशि से अलग-अलग शौचालयों व मूत्रालयों का निर्माण पूरा किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया ।


इसके अलावा प्रदेश के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में अगले दो से तीन महीनों में बिजली का कनेक्शन कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक गणेश कुमार ने सभी जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि 15.5 फीसदी स्कूलों में अब भी बिजली कनेक्शन नहीं है। इनका कनेक्शन ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाएगा।

सरकारी स्कूलों में अगस्त तक शौचालय का पूरा बनकर तैयार हो जाना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment