Thursday 28 April 2022

स्कूल चलो अभियान में बच्चों के स्कूल के नामांकन कराने के लिए जिले को १५००० लक्ष्य मिला

 स्कूल चलो अभियान में बच्चों के स्कूल के नामांकन कराने के लिए जिले को १५००० लक्ष्य मिला


बागपत। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए जिले को 15 हजार का लक्ष्य मिला है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराने और अभिभावकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी मिली है।


बीएसए राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई है। शिक्षक अपने गांव और नगरीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों को चिह्नित कर उनका नामांकन स्कूलों में करा रहे है। जिले को 15 हजार 266 बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य मिला है। अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


ब्लाकवार बच्चों के नामांकन का लक्ष्य

ब्लाक लक्ष्य

बागपत 2818

बड़ौत 2892

खेकड़ा 1874

पिलाना 2569

बिनौली 2902

छपरौली 1949

नगर बड़ौत 262

कुल 15226

ईंट भट्ठों पर 262 बच्चे आउट ऑफ स्कूल मिले

श्रम विभाग की ओर से ईंट भट्ठों पर कराए गए सर्वे बागपत और बड़ौत ब्लॉक में 262 बच्चे आउट आफ स्कूल मिले है। अब इन बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा।

स्कूल चलो अभियान में बच्चों के स्कूल के नामांकन कराने के लिए जिले को १५००० लक्ष्य मिला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment