Thursday 24 March 2022

प्रेरणा पोर्टल पर भेजनी होगी सेल्फी, जल्द शुरू होने वाली आनलाईन हाजिरी, शिक्षक रहे तैयार

 प्रेरणा पोर्टल पर भेजनी होगी सेल्फी, जल्द शुरू होने वाली आनलाईन हाजिरी, शिक्षक रहे तैयार


विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नए सत्र में शिक्षकों को टैबलेट में प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय परिसर से सेल्फी खाँचकर भेजनी होगी। पोर्टल में शिक्षकों की मानव संपद आइडी व स्कूल का यू डायस नंबर भी होगा।



इसको लेकर निरीक्षण व प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन हाजिरी तो हो रही है, इसके बाद भी शिक्षा बार कुछ विद्यालय बंद ही मिलते है। शिक्षकों को इसी उपस्थिति को स्कूलों में तय करवाने के लिए शासन स्तर से दो सत्र पहले ही सेल्फी मांगी गई थी लेकिन शिक्षक संघों ने वह कहकर इसका विरोध कर दिया था जब तक विद्यालयों में अपने टैबलेट नहीं होंगे वह सेल्फी नहीं देंगे। इसको लेकर टेंडर पूर्व में ही करा दिए गए लेकिन उनकी खरीद शासन स्तर से नहीं हो सकी।

प्रेरणा पोर्टल पर भेजनी होगी सेल्फी, जल्द शुरू होने वाली आनलाईन हाजिरी, शिक्षक रहे तैयार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS

0 comments:

Post a Comment