Saturday 21 January 2023

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा बच्चों का यूनिफार्म न खरीदने वाले अभिभावकों को भेजें नोटिस

 खंड शिक्षा अधिकारी  ने कहा बच्चों का यूनिफार्म न खरीदने वाले अभिभावकों को भेजें नोटिस


 संवाद सहयोगी, भदोही : जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुमन केसरवानी ने सुरियावां ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। अधिकतर विद्यालयों में छात्रों की संख्या बेहद कम मिली। कुछ विद्यालयों में बच्चे बिना यूनिफार्म के मिले। कहा बच्चों के नोटबुक पर प्रधानाध्यापक या कक्षा अध्यापक द्वारा नोट लिखा जाए कि दो सप्ताह में यूनिफार्म न खरीदने पर प्रतिकूल कार्रवाई की जाएगी। जो अभिभावक यूनिफार्म नहीं खरीद रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया जाए और उसकी सूची विभाग को एवं कोटेदार को उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें सरकारी राशन से वंचित किया जा सके।




प्राथमिक विद्यालय कोछिया में 214 छात्रों के सापेक्ष 145 छात्र उपस्थित थे। सभी छात्र यूनिफार्म व स्वेटर में थे। यूपीएस कोछियां में छात्रों की उपस्थिति कम थी। इसके अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि जो छात्र विद्यालय नहीं आ रहे उनके घर जाएं, अभिभावकों को प्रेरित करें।


खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा बच्चों का यूनिफार्म न खरीदने वाले अभिभावकों को भेजें नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS

0 comments:

Post a Comment