Tuesday 20 December 2022

Basic shiksha news :UP में भीषण ठंड और कोहरे के चलते बन्द हो सकते हैं स्कूल

 

Basic shiksha news :UP में भीषण ठंड और कोहरे के चलते बन्द हो सकते हैं स्कूल


यूपी Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में मौसम Wethers के बदलते मिजाज का असर सोमवार Monday सुबह दिखाई दे रहा है। राजधानी में सुबह जबरदस्त कोहरे के कारण धुंध छायी हुई है। कोहरे की वजह से सुबह आफिस के लिए निकले लोगों और स्कूल school जानों वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई।घने कोहरे के कारण लोग लाइट जलाकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। भीषण सर्दी और कोहरे के स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जान में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही जल्द ही प्रशासन स्कूलों school में छुट्टियां कर सकता है।


Winter Holidays ,स्कूलों में दिसंबर महीने में इतनी ओर छुट्टियां बाकी, इस दिन से शुरू होंगी शीतकालीन छुट्टियां

बता दें कि दिसंबर महीने mahine में सर्दियों की छुट्टी होती हैं, जो 10-15 दिन की होती है। इस वैकेशन vaccination में सर्दी से बचने के लिए बच्चे घरों में ही रहते हैं, और अपने माता पिता के साथ में समय बिताते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 30-31 दिंसबर सर्दियों की छुट्टियां होना तय हुआ है। हम आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है यानी भीषण ठंड में स्कूल बंद हो जाएंगे।


Basic shiksha news :UP में भीषण ठंड और कोहरे के चलते बन्द हो सकते हैं स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS

0 comments:

Post a Comment