Tuesday 8 November 2022

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्यवाही की मांग की गई।

 मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्यवाही की मांग की गई।


 लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में धरना देकर विरोध जताया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्यवाही की मांग की गई।

लखनऊ में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी आवास के सामने पार्क स्थित प्रेरणा स्थल पर धरना दिया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी व संचालन सुभाष चंद्र तिवारी ने किया। इस दौरान परिषद पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारियों के सेवाहितों को बनाए रखने व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और अन्य मांग की।



धरने के बाद रैली निकालकर ज्ञापन देने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने यातायात का हवाला देते हुए धरना स्थल पर ही रोक दिया। उधर, प्रदेश भर में हुए धरने की समीक्षा परिषद के प्रांतीय महामंत्री शिवबरन सिंह यादव व अन्य ने की.

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्यवाही की मांग की गई। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment