Friday 11 November 2022

शिक्षिका की फटकार पर पुलिस लेकर पहुंचा कक्षा चार का छात्र

 शिक्षिका की फटकार पर पुलिस लेकर पहुंचा कक्षा चार का छात्र


 एटा : यूनिफार्म के ऊपर जैकेट पहनकर स्कूल पहुंचे छात्र को शिक्षिका ने फटकार लगा दी। उसकी जैकेट भी उतरवा कर रख ली। इससे आहत छात्र छुट्टी के बाद सीधा थाने पहुंच गया। उसने पुलिस से शिक्षिका की शिकायत कर कार्रवाई की मांग रखी। बच्चे की शिकायत पर कोतवाली देहात पुलिस स्कूल पहुंच गई और शिक्षिका से बात की। जानकारी पर पहुंचे स्वजन ने मामला शांत कराया ।

शहर के आगरा रोड स्थित सेंट मैरी विद्यालय में किसान मोहित कुमार नौ वर्षीय पुत्र देवांश यादव कक्षा चार का छात्र है। वह शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित कृष्णा विहार से प्रतिदिन साइकिल से स्कूल आता है। गुरुवार सुबह उसे हल्का बुखार आ रहा था। ठंड भी लग रही थी । छात्र यूनिफार्म पर जैकेट पहनकर स्कूल पहुंचा था। इसे देख विद्यालय की शिक्षिका तान्या ने उसे डांट लगा दी। शिक्षिका ने छात्र की जैकेट उतरवा कर विद्यालय में रखवा दी। छुट्टी होते ही छात्र घर न पहुंचकर कोतवाली देहात पहुंचा और शिक्षिका की शिकायत की। इस पर पुलिस ने छात्र के पिता को भी कोतवाली बुला लिया। इसके बाद पुलिस पिता और छात्र को लेकर स्कूल पहुंची। यहां शिक्षिका से बात की। दोनों पक्षों में देर तक बातचीत हुई। पिता के समझाने पर आक्रोशित छात्र कार्रवाई नहीं करने की बात मान गया। कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षिका और छात्र को समझाने के साथ ही उसकी स्कूल रखी जैकेट दिलवा दी गई है।


 

शिक्षिका की फटकार पर पुलिस लेकर पहुंचा कक्षा चार का छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment