Tuesday 1 November 2022

सीटी नर्सरी के 61 और एनटीटी के 1500 सीटों के लिए केवल महिला

 सीटी नर्सरी के 61 और एनटीटी के 1500 सीटों के लिए केवल महिला


 प्रयागराज:परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सीटी नर्सरी, एनटीटी और डीपीएड के 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सीटी नर्सरी के 61 और एनटीटी के 1500 सीटों के लिए केवल महिला

अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं, जबकि डीपीएड की 130 सीटों के लिए महिला-पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं।परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार दोपहर से वेबसाइट https://entdata.co.in पर शुरू होंगे। पंजीकरण की आखिरी तारीख छह दिसंबर, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ दिसंबर है।ऑनलाइन आवेदन पूरी करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।


 

सीटी नर्सरी के 61 और एनटीटी के 1500 सीटों के लिए केवल महिला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment