Thursday 24 November 2022

उ०प्र० नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, 18 मान्यता प्राप्त दलों को मिला चुनाव चिन्ह, जानें किसे क्या मिला

 उ०प्र० नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, 18 मान्यता प्राप्त दलों को मिला चुनाव चिन्ह, जानें किसे क्या मिला


 

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में हो रहे तीन सीटों पर उपचुनाव के बाद प्रदेश में कभी भी नगर निकाय चुनावों के तारीखों का ऐलान हो सकता है. हालांकि इससे पहले नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी कर दिए गए हैं. इसमें 18 मान्यता प्राप्त दलों के सिंबल जारी हुए है. जारी सिंबल पर यह 18 दल निकाय चुनाव लड़ सकेंगे।

 निकाय चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, सपा समेत 18 राजनीतिक दल हैं. जो इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसके अलावा अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जो चुनाव लड़ेंगे, उनके लिए भी 42 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल मिलाकर 197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी किए हैं।

मान्यता प्राप्त दलों में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अपना दल शामिल नहीं हैं. प्रदेश में 18 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं, उनका सिंबल वही रहेगा. बीजेपी (कमल), कांग्रेस (हाथ का पंजा), समाजवादी पार्टी(साइकिल), बसपा (हाथी) जैसे दलों का चुनाव चिन्ह वही रहेगा। बीजेपी, सपा समेत बड़े दलों ने इस बार नगर निगम, नगर पालिका और

नगर पंचायत चुनाव अपने पार्टी सिंबल पर लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।







उ०प्र० नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, 18 मान्यता प्राप्त दलों को मिला चुनाव चिन्ह, जानें किसे क्या मिला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: NEWS

0 comments:

Post a Comment