Monday 3 October 2022

बदला व्यवहार देख स्कूल में अफरातफरी मच गई

 बदला व्यवहार देख स्कूल में अफरातफरी मच गई

लखनऊ,  काकोरी के भरोसा कम्पोजिट स्कूल की सहायक शिक्षिका तीन दिन की छुट्टी पूरी होने के बाद गांधी जयंती पर रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे स्कूल पहुंच गई। शिक्षिका स्कूल में आते ही फिर उग्र हो गई। बदला व्यवहार देख स्कूल में अफरातफरी मच गई।

बच्चे और शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए। प्रधानाध्यापक ने बीसए को पत्र भेजकर बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस का इंतजाम करने व शिक्षका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा न मिलने पर स्कूल में पढ़ाई करा पाने में असमर्थता जताई है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षिका की अभी भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं। रविवार को स्कूल में आते ही उग्र हो गईं। शिक्षकों को खरीखोटी सुनाने लगी। स्कूल बंद कराकर बच्चों को सुरक्षित स्कूल से निकाल दिया गया।

वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बीएसए को जानकारी दे दी है। शिक्षकों ने आरोपी शिक्षिका के आने पर सोमवार को पठन पाठन में असमर्थता जतायी है। बीएसए अरुण कुमार ने आश्वासन दिया है कि वह शिक्षिका के घरवालों से संपर्क में हैं। पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही स्कूल भेजें।


 

बदला व्यवहार देख स्कूल में अफरातफरी मच गई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment