Monday 17 October 2022

हवा चलने की वजह से मौसम गर्म नहीं होगा

  हवा चलने की वजह से मौसम गर्म नहीं होगा

(UP) में इन दिनों मौसम wheather पूरी तरह से साफ है. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) का पूर्वानुमान है कि 21 अक्टूबर तक आसमान साफ ही रहेगा और दिन में धूप निकलेगी. इस दौरान सुबह और शाम में ठंड का एहसास बढ़ेगा. वहीं तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों Day’s के दौरान कोई खास बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग Wethers department का कहना है कि अक्टूबर महीने mahine में मौसम wheather खुशनुमा बना रहेगा. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालंकि, हवा चलने की वजह से मौसम गर्म नहीं होगा।

इस बीच 20 अक्टूबर October के बाद यूपी Uttar Pradesh में सर्दी ज्यादा महसूस की जा सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अधिक बारिश Rain होने की वजह से ठंड भी ज्यादा पड़ सकती है. इससे पहले मौसम विभाग Wethers department के अनुसार शनिवार Saturday को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो कम 31.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 65 से 80 प्रतिशत रहा. रविवार को भी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक से मध्यम’ श्रेणी में दर्ज हुआ है।


 

हवा चलने की वजह से मौसम गर्म नहीं होगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment