Tuesday 18 October 2022

निलंबित प्रधानाचार्य व शिक्षक को शीघ्र कार्य भार ग्रहण कराने की मांग

 निलंबित प्रधानाचार्य व शिक्षक को शीघ्र कार्य भार ग्रहण कराने की मांग 


 चांदपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने निलंबित प्रधानाचार्य व शिक्षक को शीघ्र कार्य भार ग्रहण कराने की मांग की है।

डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर के प्रबंधक द्वारा कालेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार गोस्वामी व सहायक अध्यापक हर ज्ञान सिंह को 20 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था। संघ के जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने 20 सितंबर को प्रबंधक के निलंबन आदेश को गलत बताते हुए निरस्त कर दिया था। इस आदेश के लगभग 26 दिन बाद भी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया। माह जुलाई से दोनों को वेतन न मिलने से परिवार में आर्थिक संकट व्याप्त है।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से संगठन के दोनों साथियों को विद्यालय में जल्द ही कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह व जिलामंत्री महेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि कार्य भार ग्रहण न कराने पर संगठन कालेज प्रबंधतंत्र के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा


निलंबित प्रधानाचार्य व शिक्षक को शीघ्र कार्य भार ग्रहण कराने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment