Sunday 16 October 2022

मंगलवार को नित्य की भांति विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय का ताला बंद कर घर चले गए

 मंगलवार को नित्य की भांति विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय का ताला बंद कर घर चले गए


 अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिडसुई अहिलासपुर स्थित एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार की रात चोरों ने ताला चटका विद्यालय का ताला तोड़कर लाख रुपये का सामान समेट ले गए। बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य को घटना को जानकारी हुई।



पीडित ने इस संबंध में कोतवाली में अज्ञात चोरों को आरोपित करते हुए तहरीर दी। कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर विद्यालय में चोरी की यह दूसरी घटना है। बीते सात अक्तूबर को नदवासराय स्थित एक महाविद्यालय से लाखों रुपये की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था।


घोसी कोतवाली क्षेत्र के पिसुई अहिला पुर निवासी राना विमलेंद्र यादव पुत्र रामशब्द यादव ने बताया कि राजबली स्मारक उच्चतर

माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य है। मंगलवार को नित्य की भांति विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय का ताला बंद कर घर चले गए।

बुधवार की सुबह स्टाफ के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के मुख्य द्वार, स्टाफ रूम, कार्यालय, अभिलेखागार कक्ष का ताला टूटा हुआ देखा गया। सूचना पर विद्यालय पहुंचने पर देखा कि विद्यालय में रखे माइक्रोफोन, एप्लीफायर, साउंड सिस्टम, डीवीआर कंप्यूटर, प्रिंटर, वाटर पंप ईक्टर चैट्री आदि सामान गायब मिले।



जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये के आसपास है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यालय के टूटे कमरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मंगलवार को नित्य की भांति विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय का ताला बंद कर घर चले गए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment