Saturday 1 October 2022

70 अंकों की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा जाएगा।

 70 अंकों की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा जाएगा।

 

प्रयागराज। यूपी बोर्ड 2023 में पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में ओएमआर शीट का भी उपयोग करेगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए 10वीं के छात्र-छात्राओं को सामान्य उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड यह बदलाव करने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड के स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 70 अंकों की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा जाएगा।
 

 


प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत यानि 20 अंक का प्रथम भाग बहुविकल्पीय (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) होगा, जिसका उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देना होगा। दूसरा भाग (लगभग 70 प्रतिशत या 50 नंबर का) वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा, जिनके उत्तर पहले की तरह पारम्परिक कॉपी पर देने होंगे। इन प्रश्नपत्रों में सीआईएससीई की तरह उच्चतर चिंतन कौशल से संबंधित प्रश्न भी रखे जाएंगे।
 

70 अंकों की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा जाएगा। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment