Thursday 20 October 2022

पंजीकृत 61 बच्चों के सापेक्ष 38 बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई

 पंजीकृत 61 बच्चों के सापेक्ष 38 बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई


प्रयागराज समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य शिक्षा संस्थान की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को यमुनापार में मेजा विकासखंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। टीम में वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी कलीम फारुकी और रीतेश अग्रवाल शामिल हैं। पहले दिन टीम ने कंपोजिट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मेजा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय भेजा द्वितीय, सिरखेड़ी और गौरा पौसिया का निरीक्षण किया। गौरा पौसिया में टीम ने दस बच्चों से ओएमआर शीट के माध्यम से उनके शैक्षिक स्तर को परखा। प्राथमिक विद्यालय सिरखेड़ी में पंजीकृत 61 बच्चों के सापेक्ष 38 बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई। टीम बृहस्पतिवार को भी दौरा करेगी। इसके बाद दो दिन के भीतर आख्या रिपोर्ट देना है।

 


 

पंजीकृत 61 बच्चों के सापेक्ष 38 बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment