Wednesday 3 August 2022

विद्यालयों की जांच

 विद्यालयों की जांच 



बीएसए ने शुक्रवार को परतावल ब्लॉक में टीम लगाकर कराई विद्यालयों की जांच 

महराजगंज जिले में तैनात सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला  समन्वयकों की टीम ने शुक्रवार को - परतावल ब्लॉक के परिषदीय 1 विद्यालयों का निरीक्षण किया।


उनकी ओर से उपलब्ध कराई गई आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा 1 अधिकारी ने एक शिक्षक का वेतन । तथा तीन अनुदेशक व एक शिक्षामित्र का एक दिन का मानदेय रोकते स्पष्टीकरण मांगा हैं। हुए


वहाँ एक अनुदेशक व एक शिक्षामित्र का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय महमदा में शिक्षामित्र रामआशीष चौधरी व प्राथमिक विद्यालय छपिया में शिक्षामित्र अनिता देवी अनुपस्थित मिलीं।



कंपोजिट विद्यालय लखिमा में अनुदेशक प्रियंका तिवारी तथा कंपोजिट विद्यालय अमवा में अनुदेशक लीलावती गोड व अर्चना यादव अनुपस्थित मिली, इनका एक दिन का मानदेय रोका गया। कंपोजिट विद्यालय अमवा में शिक्षक रेनू सिंह के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन रोका गया। वहाँ कंपोजिट विद्यालय अमवा के अनुदेशक धनंजय पटेल के 26 जुलाई से लगातार अनुपस्थित रहने एवं प्राथमिक विद्यालय बसहिया बुजुर्ग को शिक्षमित्र मंजू वर्मा के एक सितंबर 2020 से अनुपस्थित रहने पर उनका मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।


विद्यालयों की जांच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment