Wednesday 3 August 2022

निरीक्षण में 20 तक पहाड़ा सुनाने पर बच्चों को इनाम दिया

  निरीक्षण में 20 तक पहाड़ा सुनाने पर बच्चों को इनाम दिया



उपजिलाधिकारी तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने पटियाली क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 20 तक पहाड़ा सुनाने पर बच्चों को इनाम दिया गया। वहीं पोसगंज में गणित का स्तर खराब मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए।



उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय भोसगंज प्राथमिक विद्यालय नगला एवं प्राथमिक विद्यालय नगला मंशा का औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पौसगंज पर छात्र छात्राओं के गणित विषय के स्तर को सुधारने के निर्देश दिए तहसीलदार पटियाली राजीव निगम ने प्राथमिक विद्यालय प्यारमपुर में बच्चों को 20 तक


पहाड़ा सुनाने पर बच्चों को पुरस्कृत किया। प्राथमिक विद्यालय गढ़िया नरसू पर बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के निर्देश दिए।


उपजिलाधिकारी ने मिड-डे-मील टास्क फोर्स के सभी सदस्यों की निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों ने माह जुलाई 2022 में आवंटित  विद्यालयों का निरीक्षण अभी तक नहीं किया है के शनिवार तक प्रत्येक दशा में अपने आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य कर लें । संवाद

निरीक्षण में 20 तक पहाड़ा सुनाने पर बच्चों को इनाम दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment