Sunday 7 August 2022

पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी

  पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस बाबत उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) के सचिव दयानंद प्रसाद की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।



ऑनलाइन आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन की तिथि 23 अगस्त और ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया नौ जुलाई से शुरू हुई थी और इससे पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी।


विज्ञापन संख्या-51 के तहत 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 पद और महिला महाविद्यालय में 161 पद हैं। सर्वाधिक 80 पद असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के हैं। हिंदी के बाद सर्वाधिक 75 पद असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड और तीसरे नंबर पर असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के 70 पद हैं।



पूर्व आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई थी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment