Thursday 28 July 2022

PRIMARY KA MASTER बेसिक विद्यालय से बैटरी, कंप्यूटर और स्टेबलाइजर चोरी

  PRIMARY KA MASTER  बेसिक विद्यालय से बैटरी, कंप्यूटर और स्टेबलाइजर चोरी


सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रैपुरा को सोमवार की रात चोरों ने निशाना बनाया चोर चहारदिवारी डाककर कार्यालय और उससे सटे कमरे सहित रसोईघर का ताला तोड़ दिए। कार्यालय से कंप्यूटर, सीपीयू माउस, कीबोर्ड, बगल वाले कमरे से छह बड़ी बैटरी, 10 केवी का स्टेबलाइजर चुरा ले गए। साथ ही जग, बिस्कुट, रेनकोट तक उठा ले गए। प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल के सामानों की सुरक्षा के लिए ताला लगाया था।


चोरी की सूचना 112 नंबर को दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा कि एक सप्ताह पहले तेनुवट में चोरी हुई थी लेकिन पुलिस दर्ज नहीं लिख रही है। इसी तरह की चोरी कंपोजिट विद्यालय हेतमपुर पर दस दिन पहले चोरी हुई थी लेकिन खुलासा नहीं हुआ। कहा तमाम स्कूलों में हो रही चोरी से लोगों में गुस्सा है। स्कूलों में सुरक्षा को कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वहां के सामान चोरी हो जाते हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पुलिस भी इसका खुलासा नहीं कर पा रही है।


PRIMARY KA MASTER बेसिक विद्यालय से बैटरी, कंप्यूटर और स्टेबलाइजर चोरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment