Wednesday 27 July 2022

स्कूल में एमडीएम के तहत भोजन नहीं बन रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

  स्कूल में एमडीएम के तहत भोजन नहीं बन रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

 बीईओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन


इलिया। प्राथमिक विद्यालय सरैया में पिछले तीन दिनों से एमडीएम के तहत छात्रों को भोजन नहीं मिल रहा है। सोमवार को भी बच्चे स्कूल में भोजन का इंतजार करते रहे। जबकि रसोई घर में ताला लटका रहा।



विद्यालय में मिड डे मील के तहत भोजन न बनने की शिकायत पर सोमवार को रसोई घर में ताला लटका मिला। वहीं खड़े होकर बच्चे भोजन का इंतजार करते नजर आए। जबकि प्रधानाध्यापक अमित कुमार


स्कूल में अनुपस्थित रहे। छात्रों ने बताया कि तीन दिनों से उन्हें स्कूल में भोजन नहीं मिला है। शिक्षक संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रधानाचार्य अमित कुमार व शिक्षिका सुलेखा मौर्य छुट्टी पर हैं। इस संदर्भ में खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यदि स्कूल में एमडीएम के तहत भोजन नहीं बन रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

स्कूल में एमडीएम के तहत भोजन नहीं बन रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment