Tuesday 26 July 2022

बेसिक शिक्षा अधिकारी से वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की

  बेसिक शिक्षा अधिकारी से वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की


 मैनपुरी। शनिवार को घिरोर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंछा पर बच्चों से ईंटें डलवाए जाने  वीडियो का वायरल हुआ। बीएसए  दीपिका गुप्ता ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। 

कस्वा औंछा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शनिवार को शिक्षकों की लापरवाही का नजारा देखने को मिला। एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें विद्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सत्यदेव बच्चों से छत के ऊपर ईंटें डलवाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे उन्हें शारीरिक चोट भी पहुंच सकती थी। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने यहां तैनात शिक्षकों की निंदा की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी से वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।


दीपिका गुप्ता, बीएसए ने बताया कि एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें बच्चे ईटें डाल रहे हैं। मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।


बेसिक शिक्षा अधिकारी से वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment