Friday 8 July 2022

समेत कई राज्यों में जारी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बन चुकी है।

  समेत कई राज्यों में जारी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बन चुकी है।

Weather Update Today 2022: बारिश का सिलसिला गुजरात, महाराष्ट्र, मप्र, हिमालच प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, समेत कई राज्यों में जारी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बन चुकी है।

देशभर में छाए मानसून से कहीं झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है तो कहीं वज्रपात, भूस्खलन और बाढ़ जैसी कुदरती आफत से कहर टूटा है। 20 से ज्यादा राज्यों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई। गुजरात, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 


बारिश का सिलसिला गुजरात, महाराष्ट्र, मप्र, हिमालच प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, समेत कई राज्यों में जारी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बन चुकी है। मुंबई की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए दो दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा के लिए आज भी रेड अलर्ट है। मुंबई और ठाणे में तो 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है। यानी इन इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। 



उत्तराखंड व हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट


भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 और 9 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। 



अगले पांच दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश और आंधी तूफान की संभावना है। 


पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी। 



ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका है।



जामनगर में पानी में पलटी स्कूल बस



गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश हुई। जामनगर के कलावाड़ में एक स्कूल बस बारिश के पानी में फंस कर पलट गई। लोगों ने बस में सवार 9 बच्चों, ड्राइवर और दो शिक्षकों को रस्से से निकाला। 

समेत कई राज्यों में जारी है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बन चुकी है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment