Saturday 16 July 2022

डीबीटी की रिपोर्ट मिलने पर ही वेतन की बहाली की जाएगी।

 डीबीटी की रिपोर्ट मिलने पर ही वेतन की बहाली की जाएगी।

भदोही)। ब्लाक संसाधन केंद्र घोसिया में बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक लेकर बीएसए ने छह विद्यालयों में नामांकन संख्या कम मिलने पर शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है। हिदायत दिया है कि नामांकन संख्या बढ़ाकर 20 जुलाई तक 75 फीसद डीबीटी की रिपोर्ट मिलने पर ही वेतन की बहाली की जाएगी।



प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की संयुक्त डीबीटी समीक्षा बैठक लेते हुए बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को बदलने के लिए नामांकन संख्या बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है। शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बाद भी नामांकन कराने में अभिभावक सक्रिय नहीं है और विद्यालयों में तैनात शिक्षक जिम्मेदारी निभाने से दूरी बनाते जा रहे है। जो शासन की मंशा को सफल बनाने में बाधक बन रहा है। नई व्यवस्था के तहत बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का खर्च सीधे खाते भेजी जाएगी। अभी तक 50-60 फीसद का आंकड़ा भी विद्यालय पूरा नहीं कर सके है। कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मणिया, मुकुंदपट्टी-सरोज बस्ती, कन्या पाठशाला मुल्लापुर, प्राथमिक विद्यालय चेरापुर, कंपोजिट बैराखास, प्राथमिक विद्यालय जगदरी में तैनात एक-एक शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाई गई है। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा, गुरूप्रसाद पांडेय, गजेंदर श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला, अशोक सिंह, रामबली सिंह, मनीष मौर्या, धर्मशंकर आदि उपस्थित रहे।

डीबीटी की रिपोर्ट मिलने पर ही वेतन की बहाली की जाएगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment