Monday 11 July 2022

पीएम और सीएम पर टिप्पणी करने वाला शिक्षक बर्खास्त

  पीएम और सीएम पर टिप्पणी करने वाला शिक्षक बर्खास्त

 विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही पार्टी विशेष का प्रचार करने के मामले में कम्पोजिट विद्यालय सराय ख्वाजा बहरिया के शिक्षक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पांच मार्च को ही अजीत यादव से दो दिन में साक्ष्यों के साथ लिखित स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण न देने पर 11 मार्च को निलंबन कर दिया था।


इस प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र को दी गई थी। जांच अधिकारी की ओर से चार मई और दो जून को दी गई जांच आख्या में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद परिषदीय शिक्षक अजीत यादव को एक राजनैतिक दल का प्रचार करने और संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोपी पाया गया जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों के विपरीत है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने बाघमहर गांव, पोस्ट कोहड़ा थाना पवई आजमगढ़ निवासी अजीत यादव की सेवा समाप्ति का आदेश 22 जून को जारी किया है।

पीएम और सीएम पर टिप्पणी करने वाला शिक्षक बर्खास्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment