Saturday 9 July 2022

फील्ड पर न निकलने वाले 14 बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया

 फील्ड पर न निकलने वाले 14 बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया


 बेसिक शिक्षा विभाग ने फील्ड पर न निकलने वाले 14 बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। ये ऐेसे बीएसए हैं जिन्होंने निरीक्षण में दिलचस्पी नहीं ली थी और उनके जिले में जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स के निरीक्षण भी 10 फीसदी से कम हैं। महानिदेशक, बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद ने इन बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।



‘हिन्दुस्तान’ ने 27 जून को ‘निगरानी का जिम्मा था, घर से ही नहीं निकले’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें टॉस्क फोर्स समेत सभी अधिकारियों का ब्यौरा था जिन्होंने निरीक्षण में कोताही बरती थी। बीएसए के लिए प्रति माह 20 स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य है।



कई बीएसए ने एक भी निरीक्षण नहीं किया



औरैया, अलीगढ़, बाराबंकी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, उन्नाव, सीतापुर व श्रावस्ती के बीएसए ने एक भी निरीक्षण नहीं किया था। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।

फील्ड पर न निकलने वाले 14 बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment