Friday 1 July 2022

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में पांच वर्ष और उससे अधिक समय से तैनात समूह ग के 1043 कर्मचारियों का स्थानांतरण

  बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में पांच वर्ष और उससे अधिक समय से तैनात समूह ग के 1043 कर्मचारियों का स्थानांतरण

 लखनऊ : बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में पांच वर्ष और उससे अधिक समय से तैनात समूह ग के 1043 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरित कर्मचारियों को तीन दिन की अवधि में कार्यमुक्त होकर नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है।


स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की मौजूदगी में हुई दोनों विभागों की संयुक्त बैठक में किए गए निर्णय के तहत एक ही दफ्तर में पांच वर्ष से तैनात प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक और वैयक्तिक सहायक का शत प्रतिशत स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरित 1043 कर्मचारियों में से 45 प्रतिशत ऐसे हैं जो एक ही दफ्तर में बीते दस वर्ष से जमे हुए थे।

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में पांच वर्ष और उससे अधिक समय से तैनात समूह ग के 1043 कर्मचारियों का स्थानांतरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment