Sunday 19 June 2022

: शिक्षिका पर फब्तियां कसने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

 : शिक्षिका पर फब्तियां कसने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

 कन्नौज : प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पर फब्तियां कसने वाले शिक्षक के खिलाफ राज्य महिला आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। शिक्षक ने अपनी साथी शिक्षिका पर अश्लील टिप्पणी तथा भद्दे इशारे किए थे, जिसका विरोध करने पर उसने शिक्षिका को जान से मारने तथा पति को फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही हैं और आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।



सदर ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने राज्य महिला आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक रामप्रकाश पुत्र छेदीलाल निवासी 43 बी लालपुर नौबस्ता जनपद कानपुर नगर फरवरी 2021 से उनके विद्यालय में कार्यरत हैं। वह उसे करीब दस माह से गलत नजरों से देख रहा हैं और अकेले में मौका पाकर हाथ से या आंखों से गलत इशारे करता हैं। सबके सामने महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी करता है। उसके पति को लेकर भी कई बार अश्लील टिप्पणी की और कहा कि उनकी जोड़ी अच्छी नहीं हैं। कई बार शू्द्र कहकर भी संबोधित किया। 12 मई को आरोपित रामप्रकाश ने कई अश्लील बातें कीं तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, राज्य महिला आयोग तथा मंत्री से भी शिकायत की। जब आरोपित को जानकारी हुई तो उसने कहा कि उसका भाई क्राइम ब्रांच में है। उनके पति को फर्जी केस लगवाकर जेल भिजवा दिया जाएगा। आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि 15 जून से विद्यालय खुल रहे हैं। वह स्कूटी से अकेले विद्यालय जाती हैं। ऐसे में उसे जानमाल का खतरा है। इस संबंध में सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

: शिक्षिका पर फब्तियां कसने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment