Friday 17 June 2022

स्कूल में गंदगी देख झल्लाए डीएम, टीचर से स्पष्टीकरण

  स्कूल में गंदगी देख झल्लाए डीएम, टीचर से स्पष्टीकरण

 फर्रुखाबाद,



जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालय खुलने के पहले दिन स्कूलों में जाकर व्यवस्थाओं को परखा। कंपोजिट विद्यालय धंसुआ में गंदगी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वह अभिभावकों को जागरूक करें। जिससे कि स्कूलों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ सके।



जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़, कटरी सोता बहादुरपुर, विजाधरपुर, धंसुआ/कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को विद्यालयों में शिक्षक तो उपस्थित मिले पर छात्र संख्या काफी कम मिली। कंपोजिट विद्यालय धंसुआ की स्थिति उन्हें काफी खराब मिली। यहां शौचालय की हालत भी ठीक नही थी और विद्यालय परिसर में काफी गंदगी थी। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को सुधारें। डीएम ने इसके लिए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। सुबह को अचानक डीएम के निरीक्षण करने से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में खासी खलबली देखने को मिली।

स्कूल में गंदगी देख झल्लाए डीएम, टीचर से स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment