Monday 13 June 2022

: उत्तर प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों को कितनी मिलती है सैलरी- जानिए

 : उत्तर प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों को कितनी मिलती है सैलरी- जानिए 


UP TGT- PGT teacher Sallery: उत्तर प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों को कितनी मिलती है सैलरी- जानिए 


यूपी Uttar Pradesh सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने वर्ष 2022 में 4000 से अधिक टीजीटी TGT और पीजीटी PGT भर्ती के लिए नोटिफिकेशन notification अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 8 जून June को जारी कर दिया है। यूपी Uttar Pradesh टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अब आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन online आवेदन 3 जुलाई July 2022 तक जमा कर सकते हैं। 



यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक सैलरी 2022



यूपी Uttar Pradesh में टीजीटी TGT पद पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी को नौवीं और दसवीं कक्षा Class के अभ्यर्थियों को पढ़ाना होता है तो वहीं पीजीटी टीचर भर्ती के बाद छात्र को 11वीं और 12वीं के शिक्षकों teachers को पढ़ाना होता है। दोनों ही पद पर नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों के वेतन Vetan में बदलाव देखा जाता है क्योंकि टीजीटी पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाता है तो वहीं पीजीटी शिक्षक को 8 वीं वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाता है। वेतन के साथ साथ दोनों पद पर कार्यरत अभ्यर्थी को ग्रेड पर भी अलग-अलग दिया जाता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

: उत्तर प्रदेश में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों को कितनी मिलती है सैलरी- जानिए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment