Tuesday 28 June 2022

बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में तीन वर्ष से तैनात

  बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में तीन वर्ष से तैनात 


 बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में तीन वर्ष से तैनात समूह ग के कर्मचारियों का ब्लॉक / पटल परिवर्तन 30 जून तक किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। तबादलों के बाद दो जुलाई तक पूरी रिपोर्ट महानिदेशक कार्यालय में तलब की गई है।


इसमें निदेशालय, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, बेसिक शिक्षा परिषद, साक्षरता निदेशालय, मिड डे मील प्राधिकरण, राज्य शैक्षिक प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, मण्डलीय शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य कार्यालयों में तैनात कर्मचारी शामिल हैं। फील्ड में तैनात कर्मचारियों का क्षेत्र परिवर्तन, कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों का ब्लॉक या पटल परिवर्तन हर तीन वर्ष में किया जाना अनिवार्य है।


बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में तीन वर्ष से तैनात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment