Monday 13 June 2022

परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी पहुंचेंगे छुट्टी बढ़ाने की मांग

  परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी पहुंचेंगे  छुट्टी बढ़ाने की मांग


 यूपी के 28 जिलों में हुई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 55 फीसदी उपस्थिति, जाने कैसा रहा पेपर 


आगरा : परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी पहुंचेंगे। आगरा जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक परेशान हैं। जिले के 205 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन और पंखे नहीं हैं। विद्यार्थियों के बीमार पड़ने का डर है। शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाने और एक जुलाई से विद्यालय खोलने की मांग की है।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है कि जिले में 1625 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच तक), 432 उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा छह से आठ तक) और 434 कंपोजिट विद्यालय (कक्षा एक से आठ तक) हैं।



2286 विद्यालयों में है बिजली का कनेक्शनकुल 2491 परिषदीय विद्यालयों में से 2286 में बिजली का कनेक्शन है। इस भीषण गर्मी में पंखे के नीचे भी बैठना मुश्किल है। पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं। ऐसे में विद्यालय खोलने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 16 जून से विद्यालयों का संचालन न्याय संगत नहीं है।

परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं। शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी पहुंचेंगे छुट्टी बढ़ाने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment