Thursday 30 June 2022

13 प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज अध्यापकों की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई

 13 प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज अध्यापकों की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई 

 पीलीभीत। जनपदीय अधिकारियों के पुर्नसत्यापन में 13 विद्यालयों की बिटिया की बगिया की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर 13 प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज अध्यापकों की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई। इस संबंध में बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है।



डीएम पुलकित खरे ने जनपद के 226 परिषदीय स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्र में बिटिया की बगिया स्थापित कराई थी। इसके बाद बिटिया की बगिया का भौतिक सत्यापन कराया गया। जनपद के 226 में से 107 में स्कूलों में बिटिया की बगिया असंतोषजनक पाई गई। जनपदीय अधिकारियों के पुर्नसत्यापन के आधार पर बिटिया की बगिया असंतोषजनक वाले 13 स्कूलों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अध्यापकों की एक वेतन वृद्धि रोक दी है, जिसमें अमरिया ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गायबोझ, प्राथमिक विद्यालय सेमरखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय नगरिया कॉलोनी, कंपोजिट विद्यालय बिलासपुर, बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पैतबोझी, बीसलपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखिया, प्राथमिक विद्यालय बढ़ेपुरा धारम, प्राथमिक विद्यालय किशनी, प्राथमिक विद्यालय वरसिया, मरौरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नकटिया, प्राथमिक विद्यालय रामनगरिया, कंपोजिट विद्यालय जैतपुर, कंपोजिट विद्यालय सिरसा शामिल है। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि विद्यालय में बिटिया की बगिया की स्थिति अंसतोषजनक पाई गई थी।


13 प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज अध्यापकों की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment