Thursday 12 May 2022

स्वच्छता की घंटी बजाई जाएगी

 स्वच्छता की घंटी बजाई जाएगी

वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में स्कूल की लंबी घंटी अब दो नहीं बल्कि तीन बार सुनाई देगी। सुबह प्रार्थना से पहले और दोपहर में छुट्टी की घंटी के बीच हाथ धोने की घंटी ‘स्वच्छता बेल’ भी बजाई जाएगी। डिटॉल इंडिया की इस पहल को सभी स्कूलों में लागू करने का शासन ने आदेश जारी किया है।


मिडडे मील वितरण से पहले लंबी घंटी बजाई जाएगी और शिक्षकों की निगरानी में 20 सेकेंड तक बच्चों का हाथ धुलाया जाएगा। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि यह मुहिम पिछले वर्षों में कुछ स्कूलों में प्रयोग के तौर पर चलाई जा चुकी है। इससे बच्चों में खाने से पहले हाथ धोने की आदत पड़ी।

स्वच्छता की घंटी बजाई जाएगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment