Thursday 12 May 2022

मदरसों में गुरुवार से राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाएगा

  मदरसों में गुरुवार से राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाएगा

लखनऊ। प्रदेश के मदरसों में गुरुवार से राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाएगा। रमजान के अवकाश के बाद प्रदेश के मान्यता प्राप्त, अनुदानित मदरसे गुरुवार से खुल रहे हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार एस.एन. पाण्डेय ने इस बारे में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी किया है। 


इस पत्र में कहा गया है कि इस साल 24 मार्च को हुई परिषद की बैठक में राज्य के मान्यता प्राप्त, अनुदानित, गैर अनुदानित मदरसों में नए शैक्षिक सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पूर्व अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य रूप से समवेत स्वर में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाने का निर्णय लिया गया है।

मदरसों में गुरुवार से राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाएगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment