Saturday 14 May 2022

(आरटीई) के तहत फर्जी दस्तावेजों के सहारे बच्चों को दाखिला दिलाने का प्रयास

  (आरटीई) के तहत फर्जी दस्तावेजों के सहारे बच्चों को दाखिला दिलाने का प्रयास 


लखनऊ : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत फर्जी दस्तावेजों के सहारे बच्चों को दाखिला दिलाने का प्रयास करने वाले अभिभावकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग सख्त रवैया अपनाने के मूड में हैं।



बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर अभिभावक आधार कार्ड अथवा बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र आदि में हेरफेर कर आरटीई के तहत आवेदन करते हैं और सत्यापन प्रक्रिया में यह बात पाई जाती है तो संबंधित अभिभावक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभिभावकों द्वारा प्रपत्रों में छेड़छाड़ व जालसाजी कर अपने बच्चे को दाखिला दिलाने के लिए कई मामले आ रहे हैं। ऐसे में पात्र बच्चे दाखिले से वंचित हो सकते हैं। 

(आरटीई) के तहत फर्जी दस्तावेजों के सहारे बच्चों को दाखिला दिलाने का प्रयास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment