Saturday 28 May 2022

पैसा लेकर नकल कराने वाले शिक्षक जमानत की जांच पड़ताल पूरी खबर पढ़ें विस्तार से

 पैसा लेकर नकल कराने वाले शिक्षक जमानत की जांच पड़ताल पूरी खबर पढ़ें विस्तार से

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजमगढ़ में शिक्षक पात्रता परीक्षा में पैसा लेकर नकल कराने के आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी पर राज सरकार ने जवाब मांगा है। साथ ही अर्जी पर सुनवाई के लिए ५ जुलाई की तारीख लगाई है ।


यह आदेश जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने हरेंद्र यादव , वेद प्रकाश यादव , अरविंद यादव व सूर्य प्रकाश यादव की अग्रिम जमानत अर्जी पर दिया है । मामले में कुल ३० लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें २२ लोगों की गिरफ्तारी हुई है । मामले में आजमगढ़ के रानी की सराय थाने में प्रभारी निदेशक दिलीप कुमार सिंह की शिकायत पर गत २४ जनवरी को एफ आई आर दर्ज कराई गई थी । यात्रियों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को नकल कराने के लिए पैसे लेने का आरोप है । आरोपियों के पास से २. ७० हजार रुपए नगद मिले जबकि बैंक चेकों के माध्यम से साढे ४८ लाख रूपेण लिए गए थे । इसका विवरण आरोपियों से बरामद नोटबुक में है ।

पैसा लेकर नकल कराने वाले शिक्षक जमानत की जांच पड़ताल पूरी खबर पढ़ें विस्तार से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment