Thursday 12 May 2022

स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जाएगी।

  स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जाएगी।


यूपी बोर्ड से जुड़े 28 हजार से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12 तक के लगभग सवा करोड़ छात्र छात्राओं की अपनी ई-मेल आईडी होगी। डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 15 मई तक सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी बनवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जाएगी।


डीआईओएस को मंगलवार को भेजे पत्र में सचिव ने साफ किया है कि कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की ई-मेल आईडी बनाने का कार्य मुख्यमंत्री की 100 दिन की कार्ययोजना में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। शासन स्तर से इसकी निगरानी की जा रही है। हालांकि कई बार निर्देश देने के बावजूद ई-मेल आईडी बनवाने के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है। सचिव ने 15 मई तक हर हाल में ई-मेल आईडी बनवाने को कहा है। प्रोफॉर्मा जारी करते हुए 18 मई तक सभी सूचनाएं मांगी है।

स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जाएगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment