Tuesday 3 May 2022

90 लाख प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश मिल चुका

 90 लाख प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश मिल चुका

लखनऊ : प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने में नया रिकार्ड बन रहा है। 30 अप्रैल तक चले स्कूल चलो अभियान के दौरान विद्यालयों में पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 17 लाख अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने का दावा किया गया है। अब तक एक करोड़ 90 लाख छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल चुका है। वैसे दो करोड़ नामांकन का लक्ष्य अभी दूर है। बेसिक शिक्षा विभाग चार मई को बैठक कर रहा है इसमें अभियान निरंतर चलाए जाने पर मुहर लगना तय माना जा रहा है। 



बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से चल रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार अप्रैल को श्रावस्ती में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने पहली बार विभाग को छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए दो करोड़ का लक्ष्य तय किया। ज्ञात हो कि इसके पहले हर वर्ष प्रवेश का अभियान चलता था लेकिन लक्ष्य तय करने की जगह अधिकाधिक प्रवेश पर जोर दिया जाता था। विभाग ने तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलाने का आदेश दिया।



90 लाख प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश मिल चुका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment