Monday 2 May 2022

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 83 प्रतिशत से अधिक उपस्थित

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 83 प्रतिशत से अधिक उपस्थित 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज मुख्य परीक्षा-2021 में अभ्यर्थियों में उत्साह नजर आया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 83.50 प्रतिशत उपस्थिति रही। उक्त परीक्षा लखनऊ स्थित आयोग कार्यालय में चार केंद्रों पर आयोजित की गई।


 लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज-2021 के तहत गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान में 124 पदों की भर्ती निकाली है। मुख्य परीक्षा के लिए 1473 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में सामान्य हिंदी एवं निबंध में विषय में 1230 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 1228 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा का परिणाम मई महीने में आने की प्रबल संभावना है। अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण मूल्यांकन में ज्यादा समय नहीं लगेगा। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहभर के अंदर मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार दोनों पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा 83 प्रतिशत से अधिक उपस्थित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment