Wednesday 11 May 2022

मामला 68500 शिक्षक भर्ती में हुए गलत जिला आवंटन

  मामला 68500 शिक्षक भर्ती में हुए गलत जिला आवंटन 


68500 जिला आवंटन अपडेट: इस बार भी जिला आवंटन से वंचित रह गए याची



 इस बार भी जिला आवंटन से वंचित रह गए याची।


 मामला 68500 शिक्षक भर्ती में हुए गलत जिला आवंटन को लेकर है। कोर्ट के आदेश अनुसार कल दिनाँक 10/05/2022 को परिषद द्वारा 2908 याचियों की सूची जारी की गई, इस सूची से बहुत से याची वंचित रह गये व बहुत से याचियों को उनकी पसंद का जिला नही मिल पाया। 


यहां तक कि मुख्य याची अमित शेखर भारद्वाज भी इस सूची से बाहर है।



इस पर याचियों का कहना है कि परिषद ने विकल्प लेते समय रिक्त पदो का कोई भी ब्यौरा नहीं दिया था। ऐसे में उन्हें कैसे पता हो सकता है कि वे जिस जिले का विकल्प भर रहे हैं उसमें सीट है या नहीं? 



विभाग की गलती के कारण एक बार फिर से वास्तिविक पीड़ित जिला आवंटन सूची से बाहर है।


इस पूरे प्रकरण पर आज ऐसे सभी याची मध्यान भोजन प्राधिकरण ऑफिस लखनऊ में धरने के लिए मजबूर है।



याचियों का कहना है जब तक संशोधित सूची या द्वितीय सूची जारी नहीं हो जाती वे धरना देने के लिए विवश रहेंगे।



मामला एक बार फिर से माननीय न्यायालय की शरण की ओर रुख कर सकता है।


मामला 68500 शिक्षक भर्ती में हुए गलत जिला आवंटन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment