Thursday 12 May 2022

निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत 66 शिक्षक अनुपस्थित पाए वेतन काटने निर्देश दिया

  निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत 66 शिक्षक अनुपस्थित पाए वेतन काटने निर्देश दिया

देवरिया : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बुधवार को उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत 66 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ ही चार्जशीट देने का निर्देश दिया गया है। अभियान के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची रही।




जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को कम से कम पांच-पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सुबह सात बजे ही टीमें विभिन्न विद्यालयों पर पहुंच गई और जांच की। 



यह मिले हैं अनुपस्थित

गौरीबाजार विकास खंड के पांडेय भिसवा में शिक्षा मित्र बबिता कुमारी, संविलियन विद्यालय देवगांव में शिक्षा मित्र मिथिलेश कुमार, बनकटा विकास खंड के बलिवन में सहायक अध्यापक यादवेंद्र यादव, अनीता देवी विलंब से, बलिवन खास में शिक्षा मित्र नागेंद्र प्रसाद, गीता यादव, परगसहा में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार , शिक्षा मित्र कृष्णा प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, पिपरा उत्तर पट्टी में सहायक अध्यापक अब्बास अहमद, अमित कुमार, पिपरा बघेल में शिक्षा मित्र रेनू सिंह, हरियापार में अनुदेशक मुनींद, रुद्रपुर विकास खंड के श्रीनगर में प्रधानाध्यापक आलोक गुप्ता, काशीपुर में ईश्वर कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक दुर्गेश, इंद्रभूषण सिंह, संगीता यादव, पिडरा में रंजना पांडेय विलंब से पहुंची। जबकि नगवा खास में वृजमोहन सिंह, संजू राव, नित्यानंद पांडेय अनुपस्थित पाए गए। सदर विकास खंड के अहीर परसिया में प्रीति दुबे, बंजरिया में राजू कुमार, सलेमपुर विकास खंड के ठोकावंशी में प्रधानाध्यापक मनीष तिवारी शिक्षा मित्र गीता यादव, मुन्नी पांडेय, भाटपाररानी के बेलही मठ में लालमती देवी, ऋषिकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार वर्मा, नायब सिंह यादव, रोहित कुमार, मेवाती देवी, बरहज के नदुआ में रश्मी उपाध्याय, प्रीति सैनी, आशा देवी अनुपस्थित रही। बैतालपुर के पुरवा में नरगिस, बोड़िया अनंत में प्रियंका पांडेय, बरारी प्रथम में प्रियंका तिवारी, पथरदेवा के वृक्षापअ्टी में बबीता तिवारी, सलेमपुर के नवलपुर में शाहिना चिश्ती, सरोज द्विवेदी, सलेमपुर कस्बा में यश रब खान, भागलपुर के बलिया उत्तर में प्रधानाध्यापक चंपा देवी, अरविद शर्मा, हरिओम पांडेय, राखी शर्मा, अहमद रजा, सीमा पांडेय, प्रेमशीला अनुपस्थित रही। जबकि देवरिया के रघवापुर में सालिनी तिवारी, लार के मझवलिया नंबर दो में अनुदेशक वंदना, शिक्षा मित्र प्रदीप कुमार शर्मा,बरहज के पैना में सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह, अवधेश यादव, बड़का गांव के बृजेश कुमार यादव, अरविद यादव, विभा मिश्रा अनुस्थित पाई गई। प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। उनका वेतन रोकने के साथ ही एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी को चार्जशीट जारी किया जाएगा।


रवींद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी

निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत 66 शिक्षक अनुपस्थित पाए वेतन काटने निर्देश दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment