Saturday 28 May 2022

सत्यापन न होने पर तिथि बढ़ाकर 30 मई कर दी जाएगा

सत्यापन न होने पर तिथि बढ़ाकर  30 मई कर दी जाएगा


प्रयागराज : एडेड माध्यमिक विद्यालयों में स्थिति एवं रिक्त पदों पर देखते हुए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजे ऑनलाइन अधियाचन का सत्यापन किया जाना है । इसके लिए चयन बोर्ड में २३ से २५ मई के अधियाचन पाेटल खुला लेकिन सत्यापन ना होने पर तिथि बढ़ाकर ३० मई कर दी जाएगा ।


 शासन ने निर्देश के अनुसार ऑनलाइन अधियाचन का सत्यापन इस अवधि में करने के लिए निर्देश चयन बोर्ड सचिव नवल किशोर ने प्रदेश भर के सभी डीआइओएस को दिए हैं । चयन बोर्ड सचिव के मुताबिक ५ अप्रैल २०२२ से २०२३ के लिए ऑनलाइन प्राप्त अधियाचन के सत्यापन के लिए १६ से २५ अप्रैल २०२२ तक  पोर्टल खोला गया था चयन बोर्ड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने वीडियो कांफे्सिंग मे विषयवार स्वीकृति पदों , आरक्षण श्रेणी तथा छात्र संख्या के दृष्टिगत औचित्य का परीक्षण के बाद सत्यापन करने का निर्देश दिया था , ताकि वेतन भुगतान या नियुक्ति को लेकर कोई विवाद ना हो । अब शासन ने जनपद स्तर पर गठित स्टाफ पोस्ट के माध्यम से छात्र संख्या के आधार पर सत्यापन कार्य किए जाने का निर्देश दिया है । इसके लिए स्टाक फोर्स के माध्यम से ३ दिन में सत्यापन के लिए अधियाचन पोर्टल खोला गया । इस अवधि में सत्यापन नहीं किए जाने पर सत्यापन की तिथि बढ़ाकर ३० मई कर दी गई है । इस अवधि में सत्यापन कार्य पूरा किया जाना है ।

सत्यापन न होने पर तिथि बढ़ाकर 30 मई कर दी जाएगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment