Thursday 5 May 2022

३० कॉलेजों में २०२२ २3 बी.एड और डीएलएड के प्रवेश नहीं हो सके


३० कॉलेजों में २०२२  २ 3बी.एड और डीएलएड के प्रवेश नहीं हो सके



बरेली। परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा न करना प्रदेश के 900 से अधिक बीएड व डीएलएड के कॉलेजों को भारी पड़ गया है। एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) ने इन कॉलेजों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 30 कॉलेजों में भी सत्र 2022-23 में बीएड और डीएलएड के प्रवेश नहीं हो सकेंगे।

एनसीटीई की वर्चुअल बैठक में बीएड और डीएलएड कालेजों के संबंध में फैसला लिया गया। दरअसल एनसीटीई ने इन कालेजों को परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया था। रिपोर्ट में जमीन, तैनात शिक्षक, छात्रों की संख्या आदि का ब्योरा भरना था। कई बार मौका देने के बाद भी कॉलेजों ने परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट नहीं भेजी।

३० कॉलेजों में २०२२ २3 बी.एड और डीएलएड के प्रवेश नहीं हो सके Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment