Thursday 12 May 2022

अभ्यर्थियों ने टीजीटी-पीजीटी 2013 की तरह काउंसिलिंग कराकर पदस्थापन की मांग क्या है पूरा मामला


अभ्यर्थियों ने टीजीटी-पीजीटी 2013 की तरह काउंसिलिंग कराकर पदस्थापन की मांग क्या है पूरा मामला

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 और 2021 की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र सिंह से मुलाकात की।


अभ्यर्थियों ने टीजीटी-पीजीटी 2013 की तरह काउंसिलिंग कराकर पदस्थापन की मांग की। अभ्यर्थियों के साथ शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की बात रखी। एडी डॉ. महेंद्र देव ने भरोसा दिलाया कि 2013 की तरह काउंसिलिंग कराकर पदस्थापन का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे।


अभ्यर्थियों का तर्क है कि प्रथम सूची के चयनितों का अन्य पदों पर चयन होने से काफी पद खाली रह गए हैं। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रेनू शुक्ला, रिंकू चौबे, संतोष कुमार शर्मा, गौरव तिवारी, संदीप कुमार, सोनी देवी मौर्य, विकास राय, सुरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार चौबे, हरिलाल यादव, सतीश कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

अभ्यर्थियों ने टीजीटी-पीजीटी 2013 की तरह काउंसिलिंग कराकर पदस्थापन की मांग क्या है पूरा मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: sony singh

0 comments:

Post a Comment